Best Doctor- patience jokes in hindi

Best Doctor- patience jokes in hindi
Best Doctor- patience jokes in hindi 

एक मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को दस्त हो गए. वह सीधा डॉक्टर के पास गया और उसने अपनी तकलीफ कुछ यूँ बयां की -“डॉक्टर साहब,  सुबह से ही अनलिमिटेड आउटगोइंग चल रही है…अंदर से नई-नई रिंगटोन सुनाई दे रही है …पेट में बेंलैंस भी खत्म हो गया है…छोटा रिचार्ज भी करता हूं तो पांच मिनट में ही डिस्चॉर्ज हो जाता है …कृपया इस  स्कीम को किसी भी तरह बंद करें …”

डॉक्टर – आपके चेहरे के कुछ एक्सरे लेने होंगे !महिला – एक्सरे क्या होता है ?डॉक्टर – फोटो खीचने जैसी  प्रक्रिया होती है !महिला –  दो  मिनट रुकिए ! मैं जरा मेकअप  ठीक कर लू !!

एक बातूनी महिला का चेक-अप करने के उपरांत डॉक्टर ने कहा – “कोई बीमारी नहीं है, बस आराम की जरुरत है.”महिला – “लेकिन आपने मेरी जीभ तो देखी  ही नहीं…?”डॉक्टर – “उसे भी आराम की जरुरत है … !”

संता : यार  डॉक्टर पर्चे पर ऐसा क्या लिखता है जो सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले ही समझ पाते हैं ?...बंता  : वो लिखता है – “मैंने तो लूट लिया, तू भी लूट ले … !!!”.

बुजुर्ग पति-पत्नी एक साथ ‘ ऊपर’  पहुंचे। चित्रगुप्त ने बहीखाता देख कर एक दूत से कहा: ‘ इन्हें स्वर्ग में ले जाओ।’दूत उन्हें स्वर्ग में ले गया। एक आलीशान बंगले में ले जाकर बोला: ‘आप दोनों यहां रहेंगे। यहां हर तरह का आराम है। हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। नौकर-चाकर हमेशा आपकी सेवा में रहेंगे। और हां, आप जो भी जब भी खाना पीना चाहें, आपको मिलेगा।’बुजुर्ग ने पूछा: ‘ अगर हम बीमार हो गए तो डॉक्टर कहां मिलेगा ?’दूत ने बताया: ‘ स्वर्ग में कभी कोई बीमार नहीं होता। ‘बुजुर्ग लंबी सांस छोड़ते हुए पत्नी से बोला: ‘ अगर हम लोग अपने डॉक्टर की बात न मान कर, फल-सब्जियों की बजाय, अपनी मनमर्जी की चीजें खाते पीते, तो कई साल पहले यहां पहुंच जाते …..! ’

डॉक्टर (पागल से) : तुम पागल कैसे हुए?पागल : मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी की तो मेरी वो बेटी मेरी मां बन गई, उनके घर बेटी हुई तो वह मेरी बहन हुई, मगर मैं उसकी नानी का शौहर था, इसलिए वह मेरी नवासी भी हुई। इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया और मैं अपने बेटा का भांजा। और मेरा बाप मेरा दामाद बन गया और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और…डॉक्टर : अबे चुपकर मुझे भी पागल करेगा क्या?


मरीज – डॉक्टर साहब मेरे पास इलाज के लिए पैसे नही हैं, आप मेरा इलाज कर दें तो शायद मैं भी कभी आपके काम आ सकता हूँ.डॉक्टर  -  तुम क्या काम करते हो?मरीज – जी मैं कब्र खोदता हूँ….!

एक महिला (थर्मामीटर गलत पढ़कर फोन पर) : डॉक्टर साहब, कृपया जल्दी आइये। मेरे पति का टेम्परेचर 120 है।डॉक्टर : अगर ऐसा है तो फिर मेरा काम नहीं! आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजिये।

मरीज : सच-सच बताइये डॉक्टर साहब, मेरे बचने की कितनी सम्भावना है ?डॉक्टर : सौ प्रतिशत! आंकड़े बताते हैं कि इस रोग में दस में से नौ आदमी मरते हैं – और मेरे दस मरीजों में से नौ मर चुके हैं। तुम दसवें हो!

डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर) : यह तो मर गया है।मरीज (होश में आकर) : मैं तो जीवित हूं।मरीज की पत्नी (मरीज पति से) : कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये। इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या ?

संता - डॉक्टर साहब मुझे खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती.डॉक्टर - ये दो टेबलेट लो, इनमें से एक रात को सोने के बाद और एक सुबह जागने के पहले लेना ….. !!!

एक मरीज डॉक्टर के पास गया.मरीज : डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है.डॉक्टर : यह तो बड़ी हैरानी की बात है !मरीज : जी हाँ डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज डाले थे …!!!

डॉक्टर मरीज़ से : अब तबियत कैसी है ?मरीज : पहले से ज्यादा ख़राब है.डॉक्टर : दवाई ले ली थी ?मरीज़ : आपने दी तो मैंने ले ली…..!डॉक्टर : मेरा मतलब है दवाई खा ली थी ?मरीज़ : नहीं डॉक्टर साहब दवाई की शीशी तो भरी हुई थी…… !डॉक्टर : अरे बेवकूफ मेरा मतलब है दवाई पी ली थी ?मरीज़ : नहीं डॉक्टर साहब दवाई तो लाल थी…..!डॉक्टर : अरे गधे दवाई को पी लिया था ?मरीज़ : नहीं डॉक्टर साहब पीलिया तो मुझे था ……. !!!

डॉक्टर (रोगी महिला से) – आप बिलकुल मेरी तीसरी पत्नी की तरह हो !महिला – आपकी कितनी पत्नियाँ हैं ?डॉक्टर – दो !

एक आदमी तेजी से डॉक्टर के केबिन में घुसा और बोला – डॉक्टर साहब, मेरी बीवी ने पेट्रोल पी लिया है और अब वह पूरे घर में दौड़ लगा रही है !डॉक्टर – घबराओ मत, जब पेट्रोल ख़त्म हो जायेगा तो खुद-ब-खुद रुक जाएगी ….. !



LihatTutupKomentar