![]() |
Doctor and patience jokes in hindi |
संता को एक लड़की ने कार से टक्कर मार दी.घायल होकर वह डॉक्टर के पास गया.मरहम-पट्टी करते हुए डॉक्टर बोला – “जब तुमने देख लिया था कि कार एक लड़की चला रही है तो तुम सड़क से दूर क्यों नहीं हो गए ?”संता एकदम झुंझला कर बोला – “अबे … कौन सी सड़क ? कैसी सड़क ? … मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था … !”
संता को हार्ट-सर्जरी के लिए ऑपरेशन-थियेटर ले जाया जा रहा था. अंदर जाने के पहले उसने अपनी पत्नी से कहा – “मुझे वचन दो कि अगर मुझे कुछ हो गया तो तुम उसी डॉक्टर से शादी कर लोगी जो मेरा ऑपरेशन करने जा रहा है ?”पत्नी – “ऐसा क्यों कहते हो जी ?”संता – “तो तू क्या चाहती है कि मैं उस डॉक्टर को माफ कर दूँ … ?”
संता की बीवी Hospital में Admit थी. डॉक्टर – I’m Sorry … आपकी बीवी ज्यादा से ज्यादा 2 दिनों की मेहमान है !संता – इसमें sorry की क्या बात है डॉक्टर साहब … गुजर जायेंगे ये 2 दिन भी जैसे तैसे … !
एक मोटर मेकेनिक कार के इंजिन के पुर्जे खोल कर सुधार रहा था कि तभी शहर के नामचीन हार्ट सर्जन उसकी गैराज में आ पहुंचे.मेकेनिक ने डॉक्टर साहब से कहा – “ज़रा इस इंजिन को देखिये डॉक्टर साहब. मैंने इसके दिल को खोलकर वाल्व निकाले और सुधार कर वापिस लगा दिए हैं. कुछ ऐसा ही काम आप भी करते हैं. फिर हमारी सेलरी में इतना अंतर क्यूँ है ?”डॉक्टर साहब मुस्कुराए और धीरे से मेकेनिक के कान में बोले – “यही काम तब करके दिखाओ जब इंजिन चालू हो …. !”
किसी हस्पताल में एक मरीज़ और नर्स …..मरीज़ – पानी चाहिए ….नर्स - प्यास लगी है क्या ?मरीज़ (चिढ़ कर ) - नहीं… गला चेक करना है कहीं लीक तो नहीं है … !!!
स्थियों के विशेषज्ञ दो डॉक्टर सुबह-सुबह घूमने निकले.आगे एक व्यक्ति लंगड़ाता हुआ जा रहा था.एक डॉक्टर बोला – “लगता है इसकी टखने की हड्डी टूटी हुई है …”दूसरा डॉक्टर बोला – “नहीं यार, घुटने की हड्डी टूटी है … ”दोनों में बहस होने लगी. आखिर तय हुआ कि उसी व्यक्ति से पूछा जाए.उसके पास जाकर एक डॉक्टर ने पूछा – “भाईसाहब, आपकी घुटने की हड्डी टूटी है या टखने की … ?”वह व्यक्ति बोला – “मेरी न तो घुटने की हड्डी टूटी है और न ही टखने की …. मेरी तो चप्पल टूटी है … !!!”
संता की पत्नी अक्सर उदास रहती थी. वह उसे मनोचिकित्सक के पास ले गया.मर्ज समझने के बाद मनोचिकित्सक ने उठकर संता की पत्नी को बाहों में भर लिया और 5 मिनट तक चुम्बन लेता रहा.फिर संता से बोला – “इसे हफ्ते में 3 बार इस इलाज की जरूरत है. तुमसे हो पायेगा ?”संता – “मैं इसे सिर्फ सोमवार और बुधवार को ही आपके पास ला सकता हूँ. शुक्रवार को मेरी म्यूजिक क्लास रहती है … !!!”
“डॉक्टर साहब, मेरी टांग टूट गयी है, मैं क्या करूँ ?”“लंगड़ा के चलो, भाई !”
एक आदमी डॉक्टर के पास गया.आदमी – “कोई ऐसी दवा बताइये जिससे मैं लंबा जीवन जी सकूं !”डॉक्टर – “शादी कर लो.”आदमी – “क्या शादी करने से उम्र लंबी हो जाती है ?”डॉक्टर – “नहीं ! शादी करने से लंबा जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है !”
एक डॉक्टर एक आदमी के पीछे भाग रहा था. रास्ते में डॉक्टर के किसी पहचानवाले ने पूछा – “क्या हुआ डॉक्टर साहब, उसके पीछे क्यों भाग रहे हो ?”हाँफते हुए डॉक्टर साहब बोले – “चार बार ऐसा हो चुका है…. साला दिमाग का ऑपरेशन कराने आता है और बाल कटवाकर चला जाता है … !!!
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !मरीज – जी, वही तो किया था … !!!